चंदौली, अपनी जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य गुरुवार को जनपद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने अहिकौरा नोनार और दुधारी में पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया. साथ ही सरकार से उन्हें न्याय दिलाने और आर्थिक रूप से मदद करने की मांग किया.
इस दौरान वे सूबे की कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे. उन्होंने बताया कि सूबे में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गई है, पूरी तरह से जंगल राज कायम हो चुका है. गुंडे, माफिया, अपराधी दिनदहाड़े जब चाहे जिसकी हत्या कर देते हैं. इन्हें पुलिस का भय खत्म हो चुका है. सूबे की योगी सरकार अपराध पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल हैं. जाति विशेष यथा दलित पिछड़े अल्पसंख्यक को निशाना बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. चोरी हत्या लूट बलात्कार आम बात हो गई है. पूरे प्रदेश में त्राहिमाम त्राहिमाम मचा हुआ है.
दरअसल अहिकौरा निवासी ऋषभ मौर्य की लखनऊ में सड़क दुर्घटना में बीते दिनों दर्दनाक मौत हो गई थी, नोनार में ओमप्रकाश मौर्य की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई थी, दुधारी में मोनू कुमार की चोरी का विरोध करने पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. स्वामी प्रसाद मौर्य उनके परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किए और सरकार से मांग किए कि उन्हें न्याय दिलाने के साथ साथ आर्थिक सहायता प्रदान करे.
इस मौके पर सुजीत मौर्य, इंदु मेहता,चंद्रशेखर मौर्य, गुलाब मौर्य, अर्जुन प्रसाद आर्य, आनंद कुमार, बीरेंद्र कुमार भारती, रामलाल मौर्य, रामललित मौर्य, संजीव राम, राकेश मौर्य, आलोक मौर्य, कन्हैया सिंह, संदीप मौर्य, संदीप यादव, रामनिवास मौर्य, रामजन्म मौर्य, दिनेश प्रधान, शिवकुमार मौर्य, बनारसी प्रसाद, रविन्द्र सिंह, सुनील मौर्यसहित सैकड़ों महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ