चंदौली, जिले के सकलडीहा वाया डेढ़ावल कमालपुर मार्ग पर धरहरा गांव इन दिनों हादसों का अड्डा बना हुआ है. रोड घुमाव होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो जा रही हैं. हाल ही में कई मौतें भी हो चुकी हैं.
बुधवार की देर शाम मारुति कार और ईंट लदी ट्रैक्टर आमने सामने टकरा गए, जिसमें मारुति कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. दोनों गाड़ियों के चालक सहित उसमें सवार अन्य सभी व्यक्ति बाल बाल बच गए हैं. कई हादसे होने से ग्रामीणों में काफी दहशत हो चुकी है. वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तीन जगहों पर ब्रेकर लगाने की मांग की है.
इस बाबत मौके पर मौजूद डेढ़ावल चौकी इंचार्ज अभिमन्यु राय ने बताया कि दोनों गाड़ी मालिकों ने आपसी सुलह समझौता कर लिया. अपनी अपनी गाड़ी अपने खर्च से मरम्मत करवाएंगे. दोनों पक्ष कानूनी कार्रवाई नहीं चाहता है।
0 टिप्पणियाँ