एसआईआर में सर्वाधिक 94 प्रतिशत नामांकन और आईजीआरएस निस्तारण में लगातार पांचवीं बार जिले में हासिल किए प्रथम स्थान
सकलडीहा( चंदौली)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में सकलडीहा तहसील में जिले में सर्वाधिक 94 प्रतिशत मतदाताओं का नामांकन करवाने और एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के निस्तारण में लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान दिलवाने वाले एसडीएम सकलडीहा कुंदन राज कपूर को जिले के मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने शनिवार को माल्यार्पण, मिष्ठान खिलाकर और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा कुंदन राज कपूर ने कहा कि एसआईआर और आईजीआरएस निस्तारण में सकलडीहा तहसील का जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करना हम लोगों के लिए गौरव का विषय है।
इसका श्रेय हमारे तहसीलदार, नायब तहसीलदार गणों, लेखपालों और बीएलओ को जाता है, जिनके अथक प्रयास और सहयोग के बिना तहसील के लिए यह उपलब्धि संभव नहीं थी।
मतदाता जागरूकता अभियान चंदौली के ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने कहा कि एसडीएम कुंदन राज कपूर जी ने एसआईआर के लक्ष्य को जिस शिद्दत और मेहनत के साथ रात -दिन एक करके निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया है, वह अनुकरणीय है।
जनता की शिकायतों (आईजीआरएस) को गंभीरता से लेकर उसका गुणवत्तापूर्ण समाधान कर न केवल जिले में सकलडीहा तहसील को लगातार पांचवीं बार प्रथम स्थान पर ला खड़ा किया, बल्कि पूरे प्रदेश में 42वां स्थान भी दिलवाया है, जो तहसील के साथ ही जनपद चंदौली के लिए गर्व का विषय है।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार निषाद, संदीप श्रीवास्तव आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ