लखनऊ, यूपी में अब आवारा कुत्तों के प्रबंधन की जिम्मेदारी तय की गई है और इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने कॉलेज-विश्वविद्यालयों और शहरी क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं, ताकि उनकी निगरानी, टीकाकरण और नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके, और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाई जा सके, जिसमें संस्थागत परिसरों में उनकी आवाजाही रोकने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान है.
राजधानी लखनऊ में एकेटीयू समेत कई विश्वविद्यालयों व कॉलेजों ने इसकी व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है. ये अधिकारी परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और आवारा कुत्तों की आवाजाही पर निगरानी रखेगा. इतना ही नहीं नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी संस्थान के मुख्य गेट पर प्रदर्शित करना होगा.
इसकी जानकारी निकायों को भी दी जाएगी. दूसरी तरफ बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को पत्र जारी कर अपने ऐसे संस्थानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां कुत्तों से बचाव की व्यवस्था करने की जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ