चंदौली: रायपुर, छत्तीसगढ़ के आयुर्वेदिक कॉलेज के कैंपस में सोमवार की देर शाम छत्तीसगढ सरकार द्वारा एक विशाल हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों असहायों की उम्मीद की किरण बन गई। जिसमे चिकित्सा क्षेत्र के हर विभाग एलोपैथी, होम्योपैथी, आयुर्वेद ( डेंटल, कैंसर, ऑप्थैलोमो etc) आदि विधियों द्वारा देश भर के बड़े चिकित्सकों द्वारा लाखों मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। इसमें MRI, सीटी स्कैन से लेकर खून व अन्य सभी जांचे मुफ्त में किया गया।
वहीं रायपुर की महापौर मीनल चौबे, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत, सांसद व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चंदौली निवासी डॉ अभिमन्यु पांडेय को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
डॉ अभिमन्यु पाण्डेय मूल रूप से चंदौली के रहने वाले है और इन्हें कई राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल द्वारा सम्मान मिल चुका है जैसे ही डॉ. अभिमन्यु पाण्डेय को ये अवार्ड मिला चंदौली के लोगों में खुशी ली लहर दौड़ गई।वहीं निर्धन मरीजों का मुफ्त उपचार भी इनके द्वारा निरंतर होमियोपैथी के क्षेत्र में किया जाता है।
यह महा आयोजन देश भर की सभी स्टेट गवर्नमेंट के लिए एक प्रेरणा स्रोत है और सच्चा उदाहरण है कि इतने बड़े आयोजन को किस प्रकार से इतने सिस्टेमेटिक तरीके से किया जाता है। इस कार्यक्रम में सीएम छत्तीसगढ़ आदरणीय विष्णु देव साय, विधायक और पूर्व मंत्री राजेश मूरत, महापौर रायपुर मीनल चौबे, सांसद रायपुर ब्रिज मोहन अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
0 टिप्पणियाँ