Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबा डगरिया सरकार की पुण्यतिथि पर भंडारे का भव्य आयोजन एवं दिव्य दर्शन

देश के कोने कोने से साधू महात्माओं का होगा पदार्पण, 24 घण्टे चलेगा रामायण पाठ व ध्यान चिंतन 

चंदौली। बाबा डगरिया सरकार की 21वीं पुण्यतिथि पर 24 घण्टे का रामायण पाठ व ध्यान चिंतन के साथ भंडारे का भव्य आयोजन होगा. इस अवसर पर देश के कोने कोने से साधू महात्माओं एवं विशिष्ट जनों का पदार्पण होगा। बाबा के दिव्य दर्शन और पूजन से प्राणी मात्र का कल्याण और अनुभूति से पुण्य फल की प्राप्ति होगी। इस आशय की जानकारी आश्रम के नए महंत नारायण गिरी ने दी.

फोटो: बाबा डगरिया सरकार 

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर 2005 को बाबा डगरिया सरकार पंच तत्व में विलीन हो गए थे. इस दिन बाबा के यादगार हर साल 24 घण्टे का रामायण पाठ व ध्यान चिंतन के साथ भंडारे का भव्य आयोजन किया जाता है. जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस बार हर वर्ष की अपेक्षा कुछ बेहतर तरीके से मनानी है. जिसमें देश के कोने कोने से साधू महात्माओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी.

बाबा डगरिया सरकार (श्री लालता गिरी महाराज) एक प्रसिद्ध संत और आध्यात्मिक गुरु थे, जिनका आश्रम उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सकलडीहा ब्लॉक के चतुर्भुजपुर में स्थित है, जो एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है. जहाँ लाखों श्रद्धालु दर्शन और आशीर्वाद के लिए आते हैं; वह अपनी आध्यात्मिक शक्ति और चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध थे,  और उनकी विरासत को उनके बाद के महंतों द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है, जिससे यह स्थल एक प्रमुख धार्मिक केंद्र बन गया है.

उनके निधन के बाद आश्रम और गद्दी को लेकर विवाद भी हुए, लेकिन अब नए महंत के नेतृत्व में यह स्थल अपनी धार्मिक गतिविधियों को जारी रखा हुआ है। बाबा डगरिया सरकार एक पूजनीय संत थे जिनकी शिक्षाओं और आशीर्वाद से लाखों लोगों को शांति और आध्यात्मिक मार्ग मिला, और आज भी उनका आश्रम भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. इनके भक्त बिहार सहित देश के कोने कोने में हैं जो दर्शन के लिए दूर दूर से आते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ