Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाबू जगदीश नारायण सिंह स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन

विजेताओं को मेडल, रैकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, शिव बच्चन सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, जो बिना खेल कूद के संभव नहीं है। 

चंदौली। बाबू जगदीश नारायण सिंह की स्मृति में महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय दो दिवसीय बैडमिंटल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शनिवार को फाइनल विजेताओं को मेडल, रैकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 

बालक एकल में आभास कुमार बबुरी विजेता और कृष्ण रस्तोगी चहनियां उपविजेता रहे। बालिका वर्ग में अनन्या रस्तोगी प्रथम और सगुन गुप्ता द्वितीय व अंकिता जायसवाल तृतीय स्थान प्राप्त की। युगल टीम बालिका वर्ग में अनन्या रस्तोगी व सगुन प्रथम, साक्षी यादव व काजल द्वितीय तथा अंशिका व सोनाली तृतीय रहे।

बैडमिंटल खेल के समापन पर ई0 रामकेश सिंह ने कहा कि खेल कूद का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। शिक्षा के साथ साथ खेल भी अनिवार्य है। वक्ता के क्रम में शिव बच्चन सिंह ने कहा स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, जो बिना खेल कूद के संभव नहीं है।  

अंत में प्रबंधक राकेश सिंह, अध्यक्ष सुनील सिंह के हाथों विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप मेडल रैकेट एवं ट्रॉफी देकर हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर डॉ. दिनेश सिंह, अमित सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह, भाग्यवती सिंह , मनोज सिंह, यतीन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ