Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सत्तारूढ़ अपने चहेते को दे रहे नहर सफाई व स्क्रैपिंग का ठेका, वह भी तय कमीशन पर - अजय राय

घास झंखाड़ हटाकर पैसा कर जा रहे हजम,जनप्रतिनिधियों के खास हैं चर्चा में 

मोदी व योगी सरकार भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ है तो इनके राज में भ्रष्टाचार व कार्पेट घरानों की पूंजी कैसे बढ़ी हैं.

यह सरकार किसानों के पक्ष में अब तक कौन सी नीतियां लागू की है?

हर विभागों में क्यों रोजागार खत्म हो रहा है. विकास क्यों अवरुद्ध है? 

चंदौली। आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय फ्रंट कमेटी समिति सदस्य व मजदूर किसान मंच के चंदौली प्रभारी अजय राय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम किसानों की तरफ से खुला पत्र जारी कर किसानों के सवाल को उठाया है. साथ ही कर्मनाशा व चन्द्र प्रभा नहर की माईनर व रजवाहा की साफ सफाई व सिल्ट स्क्रैपिंग, धान खरीद के लिए मुकम्मल व्यवस्था, फसलों का उचित मूल्य, कर्ज माफी तथा गांव में मनरेगा के तहत सत्तारूढ़ ठेकेदारों द्वारा खुलेआम धांधली पर रोक लगाने की मांग किया और सिंचाई की समस्यायों को लेकर योगी सरकार को किसानों के नाम खुला पत्र जारी किया. 

श्री राय ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने की नौटंकी यह सरकार कर रहीं हैं.  इनके राज में हर विभाग और  जनप्रतिनिधि का कमीशन बढ़ा हैं. इसलिए हर जगह काम भी खराब हो रहा हैं. गेंहू की बोआई और धान के रोपाई के समय नहर माईनर की सफाई व मरम्मत सही से हो जाए तो किसानों के खेतों में आसानी से पानी पहुंच सकता हैं.

लेकिन सफाई व मरम्मत सही से न होने से जनकपुर माईनर इस बार किसानों की दबाव व एसडीओ सिंचाई की पहल पर खुदाई कर किसानों के खेतों में पहुचाई गई है. इस बार दो भाग में बांट कर करीब नौ किलोमीटर की सफाई ढाई लाख रुपए में होगी जो बहुत कम हैं. वही पचवनिया उतरौत माईनर की भी वहीं हालत रही है, जिसके कारण उतरौत से लेकर कई गांवों में किसान धान की खेती नहीं कर पाए.

 शिकारगंज नहर माईनर कई जगह क्षतिग्रस्त व कुड़ा कड़कट ,घास से पटी हुई हैं. भड़सर व मानिकपुर के किसानों को पानी नही मिल पाता हैं. सेमरा माइनर की सफाई के लिए करीब दो किमी के लिए मात्र 37 हजार रूपए दिया गया हैं. 

व्यापुर माइनर जो करीब 1.400 किमी के सफाई के लिए मात्र 26 हजार रूपए हैं. अब इस तरह की धनराशि सफाई के लिए देने के बाद यह साफ हो गया है कि मोदी योगी जी के राज में आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना होगा. 

उन्होंने कहा कि मोदी व योगी सरकार यदि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ है तो इनके राज में भ्रष्टाचार व कार्पेट घरानों की पूंजी कैसे बढ़ी हैं. मोदी योगी सरकार ने किसानों के पक्ष में अब तक कौन सी नीतियां लागू किया हैं, इनके राज में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या क्यों कर रहे है. हर विभागों में क्यों रोजगार खत्म हो रहा है. विकास क्यों अवरुद्ध है? उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार की किसान विरोधी नीतियां तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ ऑल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट तथा मजदूर किसान मंच के साथ मिलकर आंदोलन खड़ा करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ