चन्दौली, चकिया। पुलिस ने सोमवार को देर रात मुखबिर की सूचना पर गांधीनगर से दो तस्कर अशोक कुमार यादव पुत्र पारस यादव व अवधेश राम पुत्र चिरौजी राम निवासीगण ग्राम सेमरा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार को 16.200 किग्रा गांजा के साथ धर दबोचे. गांजा बोरी में भर कर मोटरसाइकिल (UP64BB2923) से सप्लाई कर रहे थे.जिन्हें थाना हाजा पर लाकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया. बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है.
पुलिस से पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम तीन लोगो का संगठित गिरोह है. हम तीनो लोग बराबर-बराबर पैसा लगाकर अपने गांव सेमरा बिहार से कम दाम में गांजा खरीद कर वाराणसी ले जाते हैं जहां ऊंचे दामो पर बेचते हैं तथा जो भी फायदा होता उसे हम तीनो आपस मे बराबर बराबर बाट लेते है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह, उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय, हे0का0 संदीप अत्री, हे0का0 राकेश सिंह, हे0का0 सूरज कुमार, का0 रविन्द्र कुमार, का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ