Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डीएम ने गौशालाओं के जानवरों की सुरक्षा, बचाव और बेहतर प्रबंध के लिए बुलाई बैठक

अधिकारियों को गौशाला का नियमित  निरीक्षण करने, सभी अभिलेखों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिए

चंदौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने गोशालाओं के जानवरों की सुरक्षा, ठंड से बचाव और बेहतर प्रबंधन के लिए सोमवार को समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें गोवंश के लिए काऊ-कोट, पर्याप्त चारा और पानी की व्यवस्था करने, और साफ-सफाई, बीमार पशुओं के इलाज एवं सभी गौवंश आश्रय स्थलों का बेहतर संरक्षण हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिये.

वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा बेहतर मानिटरिंग में शिथिलता बरतने एवं कठौरी के चिकित्सक द्वारा प्रतिदिन भ्रमण न करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया. उन्होंने कहा किसी गौशाला में कोई कमी और लापरवाही मेरे संज्ञान में न आएं. जानवरों के हेल्थ से कोई लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. 

अधिकारियों को नियमित गौशाला निरीक्षण और सभी अभिलेखों को व्यवस्थित रखने का निर्देश दिए. निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए कैटिल कैचर के माध्यम से सड़कों पर घूमने वाले पशुओं के हॉटस्पॉट चिन्हित कर संरक्षण का निर्देश दिए. गौशाला में हरा चारा, नेपियर बुवाई की स्थिति की भी समीक्षा की.

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, मुख्य पशु चिकिधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण एवं सभी अपर मुख्य पशु चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ