जिम्मेदार बने मौन, बीडीओ ने लिया संज्ञान,
चंदौली, धानापुर। ब्लॉक के खड़ान गांव में सघन सहकारी समिति कवई पहाड़पुर के नाम से संचालित है ठीक उसी के पास हैंडपंप लगा हुआ है जो विगत छः माह से खराब पड़ा हुआ है. शिकायत के बाद भी जिम्मेदार मौन हैं. खाद और धान खरीद के समय पेय जल के लिए किसान परेशान हैं.
ग्रामीण विशाल गोड़ व रामनयन यादव का कहना है कि प्रधान से हैण्डपम्प को ठीक कराने के लिए कई बार कहा गया, परन्तु यह कहते हुए टाल देते हैं कि मेरे पास पैसा नहीं है और मै कितना हैण्डपम्प ठीक कराऊंगा. ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए हैंड पंप ठीक की मांग किया है.
इस मामले का संज्ञान गांव के ही समाजसेवी प्रेम सिंह ने लिया और बीडीओ साहब से टेलीफोनिक वार्ता कर हैंडपंप बनवाने की मांग किया. इस बाबत धानापुर बीडीओ विजय कुमार ने आश्वासन दिया कि जांच कराकर जल्द ही उसे ठीक करा दिया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ