Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजपा सरकार में जाति के आधार पर जेल और बेल हो रहा है: स्वामी प्रसाद मौर्य

संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही संविधान की सुरक्षा कर सकते हैं

सरकार धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर देश में उन्माद पैदा करना चाहती हैं

भाजपा पूंजी पतियों को बढ़ावा दे रही और गरीबों को 5 किलो राशन 

जिसकी जितनी भागीदारी है उतनी उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए

मिर्जापुर। जनपद के अहरौरा डीह के शिलालेख पहाड़ी के नीचे सम्राट अशोक शिलालेख महोत्सव एवं राष्ट्रीय प्रतीकों की चेतना यात्रा के संदर्भ में भारत की एकता, अखंडता और आपसी सौहार्द में शिलालेखों की प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा और क्लब का झंडा फहराने के बाद राष्ट्रगान गाकर किया गया।

फोटो: स्वामी प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक महोत्सव पर अहरौरा में बोलते हुए 

श्री मौर्य ने कहा कि जब तक संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ही संविधान की सुरक्षा कर सकते हैं. जब तक वे सुरक्षा नहीं करेंगे तब तक खतरा बना ही रहेगा। देश में जहां जहां भाजपा की सरकारें हैं वहां वहां जाति के आधार जेल और बेल हो रहा है। देश में पूर्ण रूप से जंगल राज कायम हो चुका है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। इनके अंदर भय नाम की कोई चीज नहीं है जब चाहे किसी प्रकार की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। चोरी हत्या बेइमानी बलात्कार जैसे मामले आए दिन हजारों हो रहे हैं।

फोटो: सम्राट अशोक महोत्सव पर अहरौरा में जुटी सम्मानित जनता जनार्दन 

उन्होंने आगे कहा कि सरकार धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर देश में उन्माद पैदा करना चाहती हैं। पुंजी पतियों को बढ़ावा दे रही है और हम लोगों को 5 किलो राशन दे रही है।जिसकी जितनी भागीदारी है उतनी उनकी हिस्सेदारी होनी चाहिए। भाजपा द्वारा पिछड़े और दलित को असंगठित करने का खेल खेला जा रहा है। इसके साथ ही हमारे समाज के लोग भ्रामक प्रचार के कारण बिखर चुके हैं। शायद यही वजह है कि हमारा समाज शिक्षा, नौकरी, सामाजिक उत्थान आदि में पिछड़ता जा रहा है। पिछड़े समाज को अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। अब सभी लोग को समझना होगा और सत्ता परिवर्तन करना होगा।  



इस दौरान लॉर्ड बुद्धा डॉ अंबेडकर सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद आर्य, पूर्व रेलवे विधि अधिकारी रामसुभाष, सुजीत मौर्य, चंद्रशेखर मौर्य रामलाल मौर्य, आनंद प्रकाश मौर्य, तेजप्रताप मौर्य, रमेश चन्द्र नेगी, जवाहर लाल मौर्य, ई सी के मंगलम, डॉक्टर रवि गुप्त मौर्य, संजीव कुमार, कुलदीप कुशवाहा सहित हजारों की संख्या में मौर्य समाज के लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ पुष्पा तिग्गा और संचालन डॉ. बजरंगी कुशवाहा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ