Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पर्यटक प्यासे प्रशासन बेख़बर - पिंटू पाल

हजारों के बीच एक ही हैंडपंप, वह भी महीनों से खराब पड़ा, एक सप्ताह के अंदर मरम्मत नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी 

चंदौली, यूपी के चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र का लतीफ शाह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहाँ हर दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक पहुँचते हैं, पहाड़ों की हसीन वादियों, बांध का इतराता नजारा, कर्मनाशा नदी की उदगम झलकें , और लतीफ शाह की प्राचीन मजारें देख नए सुख की अनुभूति प्राप्त करते हैं. वह पर्यटक स्थल आज भी बेहद बुनियादी समस्या से जूझ रहा है. यहाँ एक मात्र हैंडपम्प लगा है वह भी काफी दिनों से पूरी तरह से ख़राब पड़ा हुआ है, पेयजल के लिए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हैरानी की बात तो यह है कि यह वही स्थल है जहाँ लगातार जिला स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला आते-जाते रहते हैं,  बावजूद इसके इस गंभीर समस्या पर किसी की नज़र पड़ती ही नहीं. पर्यटक, महिलाएँ, बच्चे और बुज़ुर्ग पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं, जो न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है बल्कि पर्यटन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

किसान नेता पिंटू पाल ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत के बावजूद हैंडपम्प की मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे साफ़ जाहिर होता है कि यह मुद्दा फाइलों में ही दबकर रह जाता है.एक ओर सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

 अब ज़रूरत है कि जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान ले, खराब हैंडपम्प की शीघ्र मरम्मत कराए या नया हैंडपम्प लगवाए, ताकि लतीफ शाह आने वाले हजारों पर्यटकों को राहत मिल सके.

उन्होंने चेताया कि एक सप्ताह के अंदर बिगड़े हुए हैंडपंप की मरम्मत नहीं कराई गई, तो यह लापरवाही आने वाले दिनों में बड़े जनआंदोलन का रूप भी ले सकती है. जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा. क्योंकि पर्यटन स्थल की गरिमा बचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है. अब देखना यह है कि जिम्मेदार जागते हैं या नहीं?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ