Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदौली गोलियों की तड़ तड़ाहट से फिर थर्राया

चोरों ने किशोर को गोलियों से भूना, चोरी का विरोध करना दलित को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, बाकी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार 

चंदौली, यूपी का चंदौली जिला गोलियों की तड़ तड़ाहट से एक बार फिर थर्रा गया के. जनपद के थाना सैयदराजा   क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार की देर रात चोरी का विरोध करना 17 वर्षीय किशोर को भारी पड़ गया. चोरों ने मोनू कुमार को गोलियों से भून डाला. ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए एक चोर को मौके से पकड़ लिया, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. वारदात के बाद गांव में दहशत और मातम का माहौल है.

फोटो: मृतक गोलू कुमार की फाइल फोटो 

जानकारी के मुताबिक, दुधारी गांव निवासी मुन्ना राम के घर में देर रात करीब आधा दर्जन चोर घुस आए. उस वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे. इसी दौरान 17 वर्षीय मोनू कुमार की नींद खुल गई. उसने घर में संदिग्ध हलचल देखी और चोरों को बक्सा उठाकर भागते हुए देख लिया.

फोटो: मृतक के दरवाजे पर जुटी भीड़ 

मोनू ने हिम्मत दिखाते हुए बक्सा लेकर भाग रहे एक चोर का पीछा किया. गांव के बाहर एक खेत में उसने चोर को पकड़ लिया. दोनों के बीच खेत में जमकर झड़प हुई. मोनू चोर को पकड़े रहा और मदद के लिए शोर मचाता रहा.

साथी को बचाने के लिए पीछे से आए  बदमाशों ने मारी गोली

इसी दौरान पीछे से पहुंचे एक अन्य चोर ने तमंचे से मोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां झोंक दी. गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन इसके बावजूद उसने चोर को पकड़े रखा. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की ओर दौड़े. ग्रामीणों ने मौके से एक चोर को दबोच लिया, जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए. पकड़े गए चोर के पास से एक डायरी और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

इलाज से पहले ही मोनू ने तोड़ा दम, गांव में छाया मातम
 
गोली लगने से घायल मोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया.

पुलिस से जनता का उठा विश्वास 
 
जनपद में पुलिस से अब जनता का विश्वास उठ चुका है. क्योंकि अपराध अब बेलगाम हो चुका है, और इसका मुख्य वजह है जिला प्रशासन और सत्ताधारियों की मिलीभगत है. आए दिन अपराधी तमंचा लेकर खुले में बेखौफ घूम रहे हैं और लोगों को गोलियों का निशाना बना रहे हैं. लोगों के साथ साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, सेक्स टॉर्शन और एक्स टॉर्शन, लोगों के घरों, दुकानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सामान, घर के बाहर खड़े वाहन और चोरी की अन्य वारदातें, लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण और भ्रष्टाचार चरम पर हैं. इससे यह साबित होता है कि कानून का डर अपराधियों में नहीं है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ