चंदौली। विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय मुग़लसराय का एलएलबी का छात्र सोमवार को नकल करते पकड़ा गया, जिसे उड़ाका दल टीम ने रिस्टीकेट कर दिया. इस दौरान परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मच गई. अब तक कुल पांच छात्र विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय मुगलसराय के पकड़े जा चुके हैं.
जनपद चंदौली से उड़ाका दल की टीम में प्रोफेसर विजेंदर सिंह सकलडीहा पीजी कॉलेज एवं सदस्य डॉ संदीप जायसवाल एवं डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में कार्यरत है. विश्वविद्यालय की परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचारू पूर्ण संपन्न कराने हेतु उड़ाका दल की टीम लगातार जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण हेतु दौरा कर रही हैं.
अन्य परीक्षाओं के साथ-साथ 16 दिसम्बर से विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षाएं भी शुरू हो गई है, जिसके लिए जनपद में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. एलएलबी की परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए अब तक कुल पांच परीक्षार्थी विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय मुग़लसराय में पकड़े गए जिसे उड़ाका दल की टीम द्वारा रस्टिकेट कर दिया गया.
उड़ाका दल की टीम द्वारा किये गये रिस्टिकेट की कार्रवाई से परीक्षार्थियों में अफरा-तफरी मची हुई है. उड़ाका दल की टीम जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर रही है और शासन की मनसा के अनुरूप सुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी केंद्र व्यवस्थापकों को यह निर्देशित किया कि किसी भी दशा में नकल नहीं होने पाए।
0 टिप्पणियाँ