एक ओर मौसम खुशनुमा बना तो दूसरी ओर फसलें बर्बाद हो गई
चंदौली, सटीक संवाद। जिले में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की धड़कन बढ़ा दी.एक ओर मौसम भले ही सुहाना हो गया हो, लेकिन इसका सबसे ज्यादा खामियांजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.जिनकी फसलें बर्बाद हो गई.
हाल यह है कि गेहूं की फसल लगभग कटाई के कगार पर है अधिकतर तो कट भी गए है, कुछ तो दाएं जा चुकी है. लेकिन बारिश के चलते यह फसल खराब हो गई. अब वही किसान ईश्वर को दोषी मान रहे है.
दरअसल आज सुबह से ही जिले में मौसम सुहावना बना हुआ था लेकिन इसी के साथ तेज हवाएं के साथ आंधी पानी आने लगा. करीब एक घंटे हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी.
क्योंकि किसानों ने पिछले करीब 6 महीनो से जिस खून पसीने की जी तोड़ मेहनत से अपनी गेहूं सहित तमाम फसलों को तैयार किया था, फसल तैयार भी हो चुकी थी. कई किसानों ने अपनी फसलो को काटकर खेतों में रख भी दी थी और उसे दवाने की तैयारी में थे.
लेकिन कुछ ने तो दवां लिया था परन्तु उन्हें घर लाने का मौका नहीं मिला. वहीं आज बारिश ने उनकी फसलों को खराब और बर्बाद कर दिया।
0 टिप्पणियाँ