Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतर्राज्यीय तस्कर पचास लाख की शराब के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रक में पंजाब राज्य से बिहार राज्य हेतु परिवहन की जा रही थी 

चंदौली, जिले के चकिया थाने की पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने ट्रक में पंजाब राज्य से बिहार राज्य हेतु परिवहन की जा रही पचास लाख रूपये की अवैध शराब के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया.

बता दें कि बुधवार को मुखबिर ने चकिया पुलिस को सूचना दिया कि ट्रक न0 JH10 AG 6629 मे कुछ संदिग्ध बस्तुएं तीरपाल से ढककर चकिया से मुरारपुर की तरफ जा रही है. जिसे स्वाट/सर्विलांस की मदद से मुरारपुर तिराहे पर रोड अवरुद्ध कर रोक लिया गया. 

तलाशी के दौरान ट्रक में तीरपाल से ढकी कुल 653 पेटी (5875.920 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया. वहीं ट्रक में बैठा चालक मय मालशुदा वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया. पकड़े गये व्यक्ति की पहचान सतनाम सिंह पुत्र जसबीर सिंह निवासी बालाचक थाना व जनपद तरन तारन पंजाब उम्र 23 वर्ष के रुप में हुई.
बरामद शराब की कीमत पचास लाख रूपये बताई गई.

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चकिया पर मु.अ.सं. 58/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर ते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उसे जेल भेज दिया.

गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि पंजाब राज्य से सस्ते दाम पर शराब को खरीदकर बिहार ले जाकर उँचे दामों मे बेचते है क्योकि बिहार मे शराब मे बंदी के कारण शराब की अच्छी कीमत मिल जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ