Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आम्बेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर निकली भव्य शोभा यात्रा

अंबेडकर के स्वरूप में संविधान लिए रथ पर सवार थे युवक, सैकड़ों की संख्या में मौजूद थे महिलाएं पुरुष 

चंदौली, जिले के सकलडीहा विकास खण्ड अंतर्गत ताजपुर से डॉ.आंबेडकर जंयती की पूर्व संध्या पर शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें डॉ. अंबेडकर के स्वरूप में युवक संविधान लिए रथ पर सवार थे. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं पुरुष और बच्चों ने आंबेडकर की गीत पर नाचते झूमते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित किया. इस मौके पर काफी संख्या में पुलिस और पीएससी बल मुस्तैद रही.

फोटो : डॉ. आंबेडकर के स्वरूप में रथ पर सवार संविधान लिए युवक 

 शोभा यात्रा ताजपुर से सिरहूपुर, सकलडीहा, ईटवा, नागेपुर होते हुए अलीनगर मार्ग से पुन:ताजपुर में समाप्त हुई. समर्थक बाबा साहब अमर रहे, बाबा साहब का संविधान जिंदाबाद आदि नारा लगाते रहे.

फोटो: सभा के दौरान उपस्थित लोग 

 अंत में सभा कर वक्ताओं ने बाबा साहेब डा बी आर आंबेडकर को याद कर अपना विचार प्रकट करते हुए कहा कि बाबा साहब ने सर्व समाज को सम्मान और अधिकार दिया. संविधान के बल पर एक मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हुई .जिसे पूरा देश और विश्व बाबा साहब के संविधान का सम्मान और विश्वास रखते है.

 इस मौके पर रविन्द्र प्रताप सिंह,बिक्की सिंह,प्रधान सतीश कुमार,सतीश उर्फ सुभाष पांडेय, दारा, रामदास मौर्या, ओमप्रकाश, भुल्लन सहित भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ