आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के लगाए नारे
कहा बर्बरता से लोगों की हत्या करना घिनौना, देश का हर नागरिक सरकार के निर्णय के साथ खड़ा
चंदौली, जिले के सकलडीहा में सेक्टर नंबर एक के प्रत्याशी और वाराणसी युवा मंडल अध्यक्ष पिंटू पाल के नेतृत्व में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 28 लोग मारे गए थे, जिनके याद में कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. वहीं आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, दोगली राजनीति बंद करो जैसे नारे लगाए.
शनिवार को देर शाम सकलडीहा सघन तिराहा से डॉ. आम्बेडकर तिराहा तक कैंडल मार्च निकाल कर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. कैंडल मार्च में शामिल लोग आतंकवाद मुर्दाबाद व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कैंडल मार्च के बाद आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला बनाकर फूंका गया. युवा मंडल अध्यक्ष वाराणसी पिंटू पाल ने कहा कि आतंकवादियों ने बर्बरता से लोगों की हत्या कर घिनौना काम किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील हैं कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का करारा जवाब दे.
जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव ने कहा कि कहा कि निहत्थे नागरिकों पर हमला करना कायरता है. उन्होंने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बताया. दोषियों को सख्त सजा की मांग की और कहा कि देश का हर नागरिक सरकार के निर्णय के साथ खड़ा है.
युवा जिलाध्यक्ष विजयकांत पासवान 'गुड्डू' ने बच्चों और महिलाओं पर हुए हमले पर दुख जताया और दोषियों को फांसी देने की मांग किया. कैंडल मार्च में मण्डल सलाहकार मोहन यादव, अखिलेश यादव, कृष्णा यादव, निरंजन पाल, गुड्डू यादव, सतीश राय, ऋषि पाल, हरी सेवक पाल, मुरारी यादव, गोलू यादव, धर्मराज चौहान, अरुण राय, झब्बू यादव, प्रद्युम्न मौर्य, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ