Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हनुमान और श्रीपत ब्रम्ह मंदिर का होगा सुंदरीकरण-अनिल राजभर

पर्यटन विभाग को लिखा पत्र,कई विकास कार्यो को पहना चुके अमली जामा 

चंदौली, सटीक संवाद। जिले के सकलडीहा के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ग्रामीणों की मांग पर ईटवा स्थित श्रीपत ब्रम्ह मंदिर, ओड़वली और रामगढ़ में हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण के लिए धनराशि अवमुक्त कराने को लेकर पर्यटन विभाग को पत्र लिखा. मंत्री के इस पहल से तीनों गांव के लोगों में काफी उत्साह है.

फोटो: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर  के लिये पत्र लिखते हुए 

इस बाबत मंत्री ने बताया कि गृह जनपद के विकास के लिये लगातार प्रयास जारी है. शीध्र ही सकलडीहा इंटर कॉलेज के खेल मैदान का भी सुंदरीकरण और बाउड्रीवाल कराया जायेगा.

पूर्व में सकलडीहा में गड्ढे में तब्दील हो गयी सड़क का निर्माण कराकर कस्बावासियों और आने जाने वाले राहगीरों को काफी सहुलियत प्रदान किया था. सकलडीहा इंटर कॉलेज की अनुसूचित छात्रावास का सुंदरीकरण कराकर पूरे जिले में गरीब बच्चों को शैक्षणिक अध्ययन के लिये आवास की सुविधा मुहैया कराया है. 

इसके अलावा सकलडीहा के प्राचीन शिव सरोवर के घाट का सुंदरीकण मुख्यमंत्री पयर्टन योजना के तहत कराने में अतुल्यनीय योगदान रहा. इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ, प्रधान सुरेन्द्र यादव, रतेन्द्र राजभर, मुरली राजभर, अतुल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ