सरकार विकास, विश्वास और नए विचार का गला घोंट रही है. प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम
गाजीपुर, सटीक संवाद। आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों मे अस्तित्व बचाओ, भाई चारा बनाओ प्रबुद्ध जन सम्मेलन करके बहुजन समाज के प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात व आगामी रणनीति पर चर्चा का क्रम जारी है, इसी क्रम में सोमवार को वाराणसी मण्डल के गाजीपुर जनपद अंतर्गत नगवा स्थित एक लॉन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन हेतू समीक्षा मीटिंग आयोजित की गई.
मुख्य अतिथि सुनील कुमार चित्तौड़ (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व एमएलसी व विधायक) ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन समाज में जन्में सभी संतों महापुरुषों, ऋषियों, मुनियों और बाबा साहेब डॉ आम्बेडकर को नमन करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने एवं संवैधानिक तरीके से अपनी विचारधाराओं को परिभाषित करने का आवाहन किया.
वहीं वर्तमान की डबल ईंजन वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि यह सरकार कार्पोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. इसके शासन में ‘‘अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.’’ यह विकास, विश्वास और नए विचार के नाम पर लोगों का गला घोंट रही है. प्रदेश और देश में पूरी तरह से जंगल राज कायम हो चुका है. जिसमें सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है तो वह बहुजन समाज के लोगों का हो रहा है. हमें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए सर्व प्रथम संगठित होना बहुत जरुरी है और भाई चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करके ही देश में समता मूलक समाज की स्थापना किया जा सकता है.
विशिष्ट अतिथि विनय सागर (मुख्य मण्डल प्रभारी वाराणसी) ने कहा कि भाजपा सरकार बहुजन विरोधी है. यह हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की राजनीति करके देश में दंगा कराना चाहती है. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया कि हम उत्तर प्रदेश सरकार से तंग आ चुके हैं. ऐसा लगता है यूपी में जंगलराज है.
मुख्य वक्ता अरविंद कुमार (जिलाध्यक्ष चंदौली) ने कहा कि प्रदेश का चप्पा-चप्पा अपहरण, हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती, रंगदारी, भ्रष्टाचार आदि की घटनाओं से लबरेज हो गया है. यहां बुल्डोजर न्याय चल रहा है. कोर्ट और न्यायालय के बगैर आदेश के जबरजस्ती लोगों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है. अपना अस्तित्व बचाने के लिए हमें एकजूट होकर बहुजन हितैशी नीतियों पर चलने वाले भाई चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करना होगा. तभी हमें हमारा हक, अधिकार, न्याय और मानवीय स्वतंत्रता मिल पायेगी.
इस दौरान तत्वदर्शी सम्यक महाराज, जावेद इकबाल अंसारी, मनोज कुमार गौतम, विवेक कुमार राघव, आशुतोष कुमार वंदन, सत्यप्रकाश, अजय प्रधान, सिद्धार्थ प्राण बाहु, आकाश जाटव आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे.
0 टिप्पणियाँ