चंदौली,सकलडीहा। किसान नेता पिंटू पाल की मेहनत से जमूरना ड्रेन की खुदाई सोमवार से शुरू हो गई है.अब जमूरना से छित्तमपुर होते हुए डेढावल के किसानों के हजारों एकड़ खेत के टेल तक आसानी से पानी पहुंचेगा. जमूरना ड्रेन की खुदाई के लिए लम्बे समय से किसान अधिकारियों के ऑफिसों का चक्कर लगा रहे थे.
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन वाराणसी मण्डल के यूवा अध्यक्ष पिंटू पाल ने बताया कि इस ड्रेन से हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई होती है. यह ड्रेन साफ सफाई के अभाव में घास फूस और खर पतवारो से जगह जगह पट चुकी थी. जिससे किसानों के खेत तक सिंचाई का पानी आसानी से नही पहुंच पाता था. जिसके लिए किसानों ने अनेकों बार सिंचाई विभाग से लेकर तहसील के अधिकारियो से शिकायत की थी.
श्री पाल ने बताया कि ड्रेन की खुदाई हो जाने से मिट्टी में हवा और पानी का उचित प्रवाह सुनिश्चित होगा, जिससे मिट्टी का स्वास्थ्य भी बेहतर होगा, खेतों में पानी जमा होने की समस्या कम होगी, फसलों को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा और पानी की बचत भी हो सकेगी.जब फसलें पानी जमा होने से प्रभावित नहीं होगी तो उनकी पैदावार भी बढ़ जायेगी.
इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष चंदौली विजयकान्त पासवान गुड्डू, मंडल सलाहकार वाराणसी मोहन यादव और सतीश राय ने हो रहे खुदाई कार्य का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत किया तो किसानों ने हो रहे कार्य से प्रसन्नता जाहिर किया।
0 टिप्पणियाँ