मुगलसराय( चंदौली)। थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 रामगति गुप्ता के विरुद्ध 29 सितंबर 2025 को आदेश सं0 202514180000613 के तहत गुण्डा नियंत्रण अधिनियम धारा 3/4 के तहत छः माह के लिए जिलाबदर किया गया था. बावजूद उसके घर में पाए जाने पर गुण्डा नियंत्रण अधिनियम धारा 10 का बोध कराते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई
बता दें कि इन दिनों जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर अपराधियों की सख्ती से नकेल कसी जा रही है. इसी क्रम में मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिलाबदर अपराधी ओमप्रकाश गुप्ता अपने घर पर है. पुलिस ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एससी एसटी सहित लगभग आधा दर्जन मामलों दर्ज हैं.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौकी प्रभारी जलीलपुर, उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी, उ0नि0 मनोज तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा, म0हे0का0 शशि किरन राय थाना मुगलसराय जिला चंदौली शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ