चन्दौली, जनपद की थाना धीना पुलिस टीम ने बहोरा चन्देल हाल्ट से 200 मीटर दूर सुनसान स्थान पर ट्रेन की चेन पुलिंग कर शराब तस्करी का प्रयास करने वाले 06 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को धर दबोचे, उनके कब्जे से 70 लीटर विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की. बरामद शराब की कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई. जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है.
पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान क्रमशः 1. गौतम कुमार पुत्र सुजीत चौहान 19 वर्ष 2. मुकुल चौहान पुत्र स्व0 कन्हैया चौहान 36 वर्ष 3. अजय माँझी पुत्र बौआनन्द माँझी उर्फ बाबूनन्दन 22 वर्ष 4. रवि कुमार पुत्र रामअवतार 30 वर्ष 5. श्रीओम कुमार पुत्र स्व0 रमेश सिंह पटेल 22 वर्ष 6. सुमित कुमार पुत्र सुजीत चौहान 19 वर्ष निवासीगण नेउरा थाना नेउरा जनपद पटना बिहार के रूप में हुई.
पुलिस से पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी उत्तर प्रदेश के दुकानों से शराब खरीदकर अधिक लाभ कमाने के लिये ट्रेनो मे शराब लेकर चैन पुलिंग करके अपने अन्य साथियों को ट्रेन मे चढा लेते हैं और शराब बिहार ले जाकर ऊँचे दामो मे बेचकर अपने हिस्सो को बराबर भाग में बाट लेते है. आज हम लोगो द्वारा शराब लेकर बिहार जाने के लिये बहोरा चन्देल हाल्ट के पास मेमू ट्रेन के इतंजार मे खडे थे.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उ0नि0 खेदूराम भारती, उ0नि0 तेजबीर सिंह, हे0का0 अजीत बिन्द, का0 अंकित वर्मा थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल थे. इस बाबत क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मा0 न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ