चंदौली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रविवार को चंदौली दौरे पर रहे। उन्होंने मुगलसराय के मृतक दवा व्यवसाई रोहितास पाल के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दरअसल चंदौली जिले में दवा व्यवसायी रोहितास पाल की हत्या के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। 18 तारीख को हुए इस जघन्य हत्याकांड ने न केवल जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि विपक्षी दलों ने इसे लेकर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।
मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध बेलगाम हो चुका है। हत्यारों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। चंदौली दर्जनों हत्याओं में लिप्त है। हत्यारों को पकड़ने में योगी की पुलिस पूरी तरह से विफल है। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस निर्दोष व्यक्तियों इनकाउंटर कर रही है। हत्यारों व माफियाओं को कोई जाति नहीं होती है इन्हें सजा अवश्य मिलनी चाहिए। सरकार से इस घटना की जांच के लिए एसआईटी टीम के गठन की मांग किया। अंत में कहा कि पार्टी इस मुद्दे को सदन में उठाएगी और योगी सरकार की पोल खोल कर रख देगी। उनके साथ चंदौली सपा सांसद बीरेंद्र सिंह, सकलडीहा सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ