चन्दौली,अलीनगर। थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए चार पीड़ितों के खाते में कुल 1,69,212 की रकम वापस कराई गई। सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम का आभार प्रकट किया।
चंदौली में साइबर ठगी के शिकार हुए
मामले में सबसे बड़ी ठगी सरने निवासी आशीष कुमार पुत्र रामविलास कुमार के साथ हुई थी इनके खाते से साइबर ठगो द्वारा कुल 60,000 रुपए फ्राड हुए थे।
दूसरे मामले में बिहार भभूआ कैमूर के थाना मोहनीया के सुरपुरवा व हाल पता नई बस्ती वार्ड नंबर 03 निवासी राजू राम पुत्र बलिराम के खाते से से साइबर फ्रॉड द्वारा कुल 49,879 रुपए फ्रॉड हुए थे।
इसी तरह बिछङी के वार्ड न0 16 निवासी ओम प्रकाश पुत्र प्रभुनाथ के खाते से 50000 और अमोघपुर निवासी विशाल कुमार पुत्र गणेश प्रसाद के खाते से कुल 9,333 रुपये साइबर ठगों द्वारा फ्राड किए गए थे। साइबर सेल की कार्रवाई से सभी पीड़ितों को उनकी रकम वापस मिल गई है।
साइबर सेल ने लोगों को सावधान करते हुए अपील की है कि वे किसी अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर ओटीपी न बताएं और न ही किसी अज्ञात लिंक को क्लिक करें। ऐसा करने से खाते से पैसे निकल सकते हैं। अपनी रकम वापस पाकर सभी पीड़ितों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
धनराशि वापस कराने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव प्रभारी साइबर सेल, निरीक्षक अपराध शरदचन्द्र गुप्ता, का0 अली अहमद, का0 रवि चौधरी, का0 बृजेश कुमार यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ