Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चंदौली में 20 लाख की अवैध शराब बरामद

गाड़ी में चालक खलासी नहीं थे, बिहार के लिए की जा रही थी सप्लाई 

चंदौली। रविवार की देर रात मुखबिर ने सदर थाने की पुलिस को सूचना दिया कि थाने के ठीक सामने नेशनल हाइवे पर RJ11GC8146 नंबर की एक कन्टेनर वाहन खड़ी है, जो खराब हो गई. उसमें गैर प्रान्त की निर्मित अवैध अग्रेजी शराब लदी है. 

पुलिस पहुंची तो उसमें चालक और खलासी दोनों नहीं थे. कंटेनर की तलाशी ली तो गाड़ी में 1809 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. वही वाहन स्वामी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी सीज कर दिया गया.

बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उ.नि.रावेन्द्र सिंह, उ0नि0 तरूण कुमार कश्यप, का0 अरविन्द कुमार, का0 रूपेश दूबे, का0 सत्य प्रकाश मौर्य शामिल थे.

इस बाबत क्षेत्राधिकारी सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि शराब की खेप बिहार राज्य के लिए सप्लाई की जा रही थी. वाहन स्वामी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ