Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सकलडीहा के गालीबाज दरोगा पर तीन बाद भी कार्रवाई नहीं

खाकी की हो रही किरकिरी, सीओ ने भेज दी है जांच रिपोर्ट 

चन्दौली, जिले के सकलडीहा कोतवाली में तैनात दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा का एक फरियादी को गाली देते वीडियो तीन दिन पहले शुक्रवार को वायरल हुई थी, जिसमे दरोगा फरियादी को मां को गाली देते और एक हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाने की बात कह रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद चारो तरफ पुलिस की किरकिरी होने लगी. एसपी ने सीओ से जांच कराई. जांच रिपोर्ट भी सीओ ने एसपी को भेज दी. लेकिन अभी तक आरोपी दरोगा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

दरअसल सकलडीहा कोतवाली में तैनात बीट दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा एक मामले में शिकायत लेकर पहुचे फरियादी पर बिफर पड़ते है. उन्होंने ना सिर्फ उसे मां की भद्दी-भद्दी गालियां दी. बल्कि एक हजार जूते मारकर जूतों की माला पहनाने को कहा. दरोगा का यह कृत्य अनैतिक और अमर्यादित तो है ही. यह पूरे पुलिस व्यस्था को कटघरे में खड़ा करने वाला है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे. 

लोग कह रहे है कि सरकार और उच्चाधिकारी जहा पुलिस को आमजनता से मित्रवत व्यवहार करने की पाठ पढ़ा रही है. वही सकलडीहा कोतवाली में तैनात बीट दरोगा इससे उल्टा फरियादियों को गाली दे रहे है. वही कुछ लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दरोगा फरियादियों से इसी तरह पेश आते है. जिससे लोग अपने आप को अपमानित महसूस करते है. 

वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद भी अभी तक आरोपी दरोगा पर कोई कार्रवाई नही हुई. दरोगा की इस गाली से पुलिस विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. लोगों का मानना है कि कार्रवाई न होने से पुलिस विभाग में तैनात ऐसे लोगों का हौसला बढ़ना तय है. 

इस संबंध में सीओ स्नेहा तिवारी का कहना है कि जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ