Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नौगढ़ में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

तीन स्थलों पर रोड शो व विभिन्न कार्यक्रम, सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस बल मुस्तैद 

चंदौली सटीक संवाद। जिले के सुदूर जंगल इलाका नौगढ़ में सिंबल ऑफ नॉलेज भारतरत्न, महिलाओं के उद्धारक संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की 134वी जयंती पर 
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा तीन स्थलों पर झांकी, जुलूस, रोड शो एवं भव्य शोभा यात्राऐं निकाली गई. साथ ही विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.


भीम आर्मी जिला संरक्षक मास्टर रामचंद्र राम जी के नेतृत्व में जुलुस जनकपुर डाo अंबेडकर स्मारक स्थल से प्रारम्भ होकर ब्रह्मपुल सोनभद्र वार्डर से वापस होकर पिपराही शमशेर पुर, विशेषरपुर, मझगावाँ पुल से होते हुए पुन: जनकपुर में समाप्त कर सभा में परिवर्तित हुआ. दूसरा रोड़ शो जयमोहनी डा. आंबेडकर स्मारक स्थल से विशेषरपुर जनकपुर जयमोहनी गॉव से प्रारभ्भ होकर पूरे गॉव का भ्रमण करते हुए जय मोहनी डा॰ भीम राव अंबेडकर स्मारक स्थल पर सभा में परिवर्तित हुआ. तीसरा रोड शो डा० अम्बेडकर स्मारक स्थल से प्रारम्भ होकर मलेवर , सेमरा , देवखत नौगढ बाजार से बाघी , लालतापुर ,बसौली , देउरा नर्वदापुर , बरवाटाड़ ,तेन्दुआ तथा जनकपुर में समाप्त हुआ.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीम आर्मी जिला संरक्षक मास्टर रामचंद्र राम
ने कहा कि डॉ.अम्बेडकर के दृष्टिकोण ने भारत के संविधान को आकार दिया जो भारत की आत्मा को प्रतिबिंबित करता है. अंबेडकर जी का सामाजिक सद्भाव और संवैधानिक नैतिकता का मंत्र एक न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में हमारा मार्गदर्शक बना हुआ है.

जुलूस के दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश कुमार, अश्वीनी कुमार, राजमनी राज ' अनिल कुमार,अभय कुमार, रामकृत सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ