Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आसपा व भीम आर्मी ने डॉ. आंबेडकर का रथ,घोड़े व डीजे से भव्य रोड शो एवं पद यात्रा निकाला

शहीद पार्क से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचा, जिलाधिकारी से किया प्रमुख मांगे 

चंदौली, सटीक संवाद। आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से डॉ. आंबेडकर का रथ, घोड़े व डीजे से भव्य रोड शो एवं शोभा यात्रा निकाला. वहीं शहीद पार्क धानापुर से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचा और जिलाधिकारी से मिलकर मौखिक रूप से प्रमुख मांगे किया.

बता दें कि देश के कोने कोने में सिंबल ऑफ नॉलेज विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर की जयंती को तमाम राजनैतिक दलों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई. इस दौरान जगह जगह पर उनकी झाकियां निकाली गई, रोड शो कर भव्य शोभा यात्राएं निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं मंचन कर उनके जीवन संघर्षों को याद कर राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला गया. 

इसी क्रम में जनपद चंदौली के आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने धानापुर शहीद पार्क से डॉ. आंबेडकर का रथ, घोड़े व डीजे से भव्य रोड शो एवं शोभा यात्रा निकाला. जो शहीदगांव, सकलडीहा से चलकर जिला मुख्यालय चंदौली पहुंचा और जिलाधिकारी से मिलकर सकलडीहा चौराहे पर "गोलंबर बनाकर बीच में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित की जानें, व सकलडीहा चौराहे का नाम "डॉ.भीमराव अंबेडकर चौक" रखे जानें की मौखिक रूप से प्रमुख मांग किया. 

इस दौरान सभी उपस्थित बाबा साहेब के अनुयायियों ने भरपूर समर्थन दिया और मुख्य अतिथि परम पूज्य गुरुपद तत्वदर्शी सम्यक महाराज जी ने कहा कि जब तक बाबा साहेब की मूर्ति नहीं स्थापित हो जाती तब तक हम सभी चैन से बैठने वाले नहीं हैं. हम संविधान को मानने वाले हैं बाबा साहेब का अपमान कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही बीच बीच में जहां जहां भी डॉ. आंबेडकर प्रतिमा मिली वहां पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल सुरक्षा के दृष्टिगत मुस्तैद रही.

इस रोड शो एवं शोभा यात्रा में अरविंद कुमारसिद्धार्थ प्राण बाहु, ऋषिकेश भारती,शनि कुमार राव,शेरु निगम, डा.जयंत चौधरी, अशोक कुमार गौतम, उमेश भारती, चंद्र भास्कर, कमलेश भारती, सूरज हंटर, अविनाश रावण, गामा, गोविंद सेन, लालबहादुर, कमलेश,अन्तू गोंड, राहुल अम्बेडकर, मनोज गांधी, नवीन कुमार, आदर्श जाटव, सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रवासियों ने उपस्थित रहकर संबल प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ